कोहरा : A Dark Mystery - 1

" Chapter 1 - घना कोहरा "         खूबसूरत ठंड के मौसम में पूनम की रात है, आसमान में चांद चमक रहा है पर चांद की रोशनी धरती की सतह तक नहीं छू पा रही क्योंकि धीमे कोहरे ने उसका रास्ता रोका हुआ है, शहर की ओर जाने वाले दो लेन वाले रोड़ पर एक कार धीमे कोहरे के बीच आगे बढ़ रही है, रात के 10 बज चुके है, रोड लग भग सुनसान है, शायद कोहरे की वजह से ।        कार में पुलिस हैड कांस्टेबल राकेश (उम्र 42), उसकी वाइफ रेखा और दो बेटे (12-