अदाकारा - 39

*अदाकारा 39*    शर्मिला ने रंजन से बात करने के बाद फ़ोन रख दिया और उर्मिला से बोलीं।"ज़रा सी नाक दबाई तो लाट साहब कैसा लाइन पर आ गया।""रंजन देव की बात कर रही हो?"उर्मिला ने पूछा।जवाब में चेहरे पर विजयी मुस्कान के साथ शर्मिला बोलीं"प्रोड्यूसर की औलाद है तो मुझपे रूबाब झाड़ता था मुझसे कहता था तुम कोई फ्री में काम नही कर रही तुम्हें मुंह मांगे पैसे दिए है। अब साला सॉरी बोल रहा हे।""हम्म।भगवान का शुक्र है।की तुम्हारी यह फ़िल्म बच गई?""हाँ रियली बच गई।इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है।इसलिए मैं इसे छोड़ना भी नहीं चाहती