एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा - 27

उसी पल पीछे से एक भारी आवाज़ आई –“हाँ, रिद्धि तो स्टेबल है… लेकिन मेरा दोस्त नहीं।”प्रकृति पलटी… सामने कबीर खड़ा था।उसका चेहरा गंभीर था और आँखों में थकान साफ झलक रही थी।प्रकृति का सारा गुस्सा एक झटके में फूट पड़ा –“तुम पागल हो गए हो क्या?! ये कैसा घटिया मज़ाक है, किसी की जान को लेकर मज़ाक करते हो?!”कबीर ने गहरी सांस ली और सिर झुका दिया –“मुझे माफ़ कर दो… मेरे पास और कोई रास्ता नहीं था। तुम्हें समझाने का कोई और तरीका नहीं बचा था।”प्रकृति चीख पड़ी –“क्या बक रहे हो तुम, कबीर!”कबीर ने उसकी आँखों में