अविनाश और उसके पापा गोतम दोनो पाकिस्तान मे रहते थे।गोतम जो पाकिस्तान के फोज मे था।हैदर अलि को पंसद नही था।हैदर किसी भी हाल मे गोतम और उसके बेटे को गद्दार साबित करके मारना चाहता था । हैदर अलि पाकिस्तान के उन सभी ऑफिसर को मार देता है जो गोतम के सपोर्ट मे था जिस कारण से गोतम अपने बेटे को भारत भेज देता है और खुद पकड़ा जाता है।कुछ सालो बाद अविनाश भारतीय रॉ मे शामिल हो जाता है और मोहिनी जो गृह मंत्री की बेटी थी अविनाश को बहोत चाहती थी। पर ये बात वो अविनाश को कभी बताई नही। अविनाश पाकिस्तान अपने पापा को ढुडने जाता है जहां उसकी मुलाकात हैदर अलि के बेटी मुस्कान से होता है। दोनो मे प्यार भी हो जाता है।मुस्कान अपनी जान की परवाह किये बिना ही गोतम को छुड़ा लाती है और उसे भारत भेज देती है। जानने के लिए पड़िए पुरी कहानी।