धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 26

फिर साहिल ही सिचुएशन को संभालता है और बोलता है कि चलो पहले केक तो कट करते है, उसके बाद मस्ती करेंगे!उसके बाद सिमरन केक काटती है और सभी उसे बर्थडे सॉन्ग गाकर एप्रिशिएट करते है। तभी ईशान जाकर अपना गिफ्ट लेकर आता है और सिमरन को देता है। सिमरन देखती है कि एक बॉक्स है, जिसे गिफ्ट पेपर से अच्छे से पैक्ड किया हुआ था, तो वो एक्साइटमेंट में उसे खोलती है, तो उसमे से बहुत ही प्यारी ड्रेस निकलती है। सिमरन जैसे ही उस ड्रेस को देखती है, उसे वो बहुत पसंद आती है। सिमरन - ईशान यह ड्रेस