धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 25

इधर साहिल खाना बनाकर तैयार कर लेता है और सिमरन को सर्व करता है। तभी सिमरन बोलती है कि;सिमरन - तुम भी तो बैठो न साहिल! साथ में खाना खाते है। साहिल - नही, तुम पहले टेस्ट करके बताओ कि कैसा बना है? सिमरन - अब कोई मजाक नही साहिल! तुम बैठोगे, तो मैं खाना खाऊंगी, वरना नही! सिमरन ने थोड़ा नाराजगी से कहा। साहिल को सिमरन इस वक्त बहुत क्यूट लगती है तो वो उसके गालों को खींचते हुए बोलता है कि;साहिल - अच्छा ठीक है बाबा,  और सिमरन के पास वाली चेयर पर बैठकर, खुद के लिए भी खाना ले