एक-रात एक-राज़ - 12

  • 831
  • 390

क्या तुम पूरे यकीन के साथ कह सकते हो??जी सर मै पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं,,ठीक है..."इंस्पेक्टर देशमुख" इतना कहकर वहां से निकल आये...तुम इतने सालों से उसके साथ थी, आरोही क्या तुम्हें कभी शक नही हुआ कि आदित्य एक शादीशुदा आदमी था, और उसका एक बच्चा भी था...नहीं सर आदित्य ऐसा नहीं कर सकता... वो मुझसे प्यार करता था,,पर सच तो तुम्हारे सामने है, आरोही...पर बच्चा कहां गया?आरोही कुछ समझ नहीं पा रही थी, आखिर इतना बड़ा राज आदित्य ने उससे छुपाया था,,समय बहुत हो चुका है, आरोही क्या तुम अकेले घर चली जाओगी??? "इंस्पेक्टर देशमुख ने