तेरा मेरा सफ़र - 5

रात की कॉन्फ़्रेंस के बाद होटल की हलचल धीरे-धीरे थम चुकी थी। लॉबी की रोशनी अब mellow हो चुकी थी और सिर्फ़ बाहर से आती समंदर की ठंडी हवा शांति में अपनी सरसराहट घोल रही थी। कियारा ने रिसेप्शन काउंटर से अपना काम समेटा, लेकिन उसका मन अब भी दिनभर की छोटी-छोटी बातों में उलझा हुआ था। सबसे ज़्यादा उसकी सोचों में अयान का चेहरा और उनकी calm presence थी।दिनभर उन्होंने ज़्यादा बातचीत नहीं की थी, फिर भी कियारा को लग रहा था जैसे उसने उनके बारे में बहुत कुछ जान लिया हो। उनकी subtle मुस्कान, confident gestures, और हर