नज़र से दिल तक - 10

गाँव का मेडिकल कैंप खत्म होते–होते शाम गहरा चुकी थी।दिन भर patients को देखना, medicines बाँटना और लगातार खड़े रहना… ये सब Anaya के लिए नया और बेहद थकाने वाला अनुभव था।पर अजीब बात ये थी कि उसकी थकान के बावजूद दिल में एक हल्की सी खुशी थी।Raj का हर बार सही समय पर guidance देना, उसकी छोटी-छोटी मदद करना—सब कुछ जैसे एक अनजानी ताक़त दे रहा था।Hospital लौटते समय वैन की खिड़की से बाहर देखते हुए Anaya ने गाँव के छोटे घरों और खेतों को देखा।“पहली बार इतनी नज़दीक से गाँव की ज़िंदगी देखी है,” उसने सोचा, “सब कुछ