अदाकारा - 38

  • 132
  • 60

*अदाकारा 38*   निर्देशक मल्होत्राने निर्माता जयदेव को फ़ोन करके स्टूडियो में हुई सारी बातें बताईं,जिससे निर्माता जयदेव चिंतित हो गए।"मल्होत्रा अब क्या होगा?""शर्मिलाने फ़िल्म छोड़ी है तो अब टॉप की कोई और हीरोइन यह फिल्म नहीं करेंगी।"मल्होत्रा ने जयदेव को असलियत समझा दी।"प्लीज़ मल्होत्रा।ऐसी बाते ना करें कोई हल निकालो।""जयदेव जी।मैं रंजन को कुछ नहीं कह सकता तुम्हें ही उसे कुछ समझाना चाहिए। वरना अगर दूसरी कोई और हीरोइन मिल भी जाए तो वह भी रंजन के एटीट्यूड की वजह से नहीं टिकेगी।""मुझे पता है कि उसमें हीरो बनने योग्यता नहीं है लेकिन उसकी माँ की ज़िद के आगे मैं