तेरे मेरे दरमियान - 5

अशोक की बात को सुनकर जानवी बहोत इमोशनल और कंफ्यूज  हो जाती है । वो सौच मे पड़ जाती है के वो क्या करे । इधर जानवी के पापा है तो उधर उसका प्यार विकाश । जिसे जानवी बेहद प्यार करती है । अशोक आदित्य के इस बेबाक अंदाज से बहोत हैरान हो जाता है । जो बात वो जानवी से कह नही पा रहा था वो आदित्य ने बिना किसी झिझक के कह डाला । अशोक मन ही मन सौचने लगता है काश ऐसा कोई लड़का उसका दामाद होता ।इधर आदित्य मोनिका के घर पहूँच जाता है । आदित्य