तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 56

पिज़्ज़ा पार्लर में रोमांटिक मुलाकातशाम का वक्त था। हल्की-हल्की ठंडक थी, लेकिन हवा में एक अलग सी मिठास घुली हुई थी। शहर की सड़कों पर हलचल थी, लेकिन पिज़्ज़ा पार्लर के अंदर एक अलग ही माहौल था—नरम रोशनी, धीमे बजते रोमांटिक गाने, और इधर-उधर बैठकर हंसते-बतियाते लोग। माहौल में एक खास तरह की गर्माहट थी,  बावजूद दिल को सुकून दे रही थी।समीरा ने खुद से कहा था कि उसे दानिश से थोड़ा दूर रहना चाहिए। पिछले कुछ दिनों से उसका दिल उसके बस में नहीं था। हर बार जब भी वह दानिश के करीब होती, उसे अपने अंदर एक अजीब