पहली मोहब्बत का रहस्यभाग 1: अतीत की परछाइयाँरिया और अर्जुन की शादी को आठ साल हो चुके थे। बाहर से सब कुछ सामान्य लगता था—दोनों का जीवन स्थिर था, परिवार के साथ मेल-जोल था, लेकिन रिया के दिल में हमेशा एक अधूरी ख्वाहिश और पुरानी यादें रहती थीं।अर्जुन एक समझदार और प्यार करने वाला पति था। वह हर समय रिया की खुशी के लिए कोशिश करता, लेकिन रिया के मन में कभी-कभी एक अलग ही खिंचाव महसूस होता। उसे महसूस होता कि उसका अतीत—पहली मोहब्बत करण—अब भी उसकी सोच में कहीं छुपा है।रिया की डायरी उसके भावनाओं का सबसे बड़ा