नज़र से दिल तक - 8

सुबह का हॉस्पिटल हमेशा की तरह हल्की हलचल और patients की आवाज़ों से भरा था।Anaya अपनी फाइल्स लेकर ward में दाख़िल हुई तो उसकी नज़र सबसे पहले Raj पर पड़ी।वो कुछ junior doctors से calmly instructions दे रहा था।Anaya को देखते ही उसने हल्की सी नज़र उठाकर सिर हिलाया—जैसे एक silent “good morning।”Anaya के चेहरे पर अनजाने में मुस्कान आ गई।Rounds शुरू हुए। Raj patient के vitals check करते हुए बीच-बीच में juniors से सवाल पूछ रहा था।Anaya answers दे रही थी, पर कुछ technical terms पर उसकी आवाज़ हल्की धीमी हो जाती।Raj ने notice किया लेकिन कुछ कहा नहीं,