अदाकारा 34* शर्मिला की शूटिंग शाम सात बजे खत्म हुई।प्रियतम द्वारा प्रियतमा को मनाने वाला सीन बड़ी मुश्किल से पूरा हुआ था।आज पूरे दिन उस एक ही सीन की शूटिंग हो पाई थी। अठारह रीटेक के बाद भी वह सीन केवल ठीक-ठाक ही हुआ था।शर्मिला पुरी तरह से थक चुकी थीं।वह स्टूडियो से निकलकर अपनी कार में बैठ गईं।और फिर उसने उर्मिला को फ़ोन किया।"हेलो उर्मि।"जैसे ही फ़ोन की स्क्रीन पर शर्मिला का नाम दिखा उर्मिलाने खुशी से झूमते हुए फ़ोन कलेक्ट किया और बोली।"तुम्हें यकीन हो या ना हो शर्मि?मैं तुम्हारे ही फ़ोन का इंतज़ार कर रही थी।""अरे तुझे