माफिया की नजर में - 27

माफ़िया की नज़र में – Part 27: "आखिरी सच का आलम""सच की आखिरी जंग तुम्हें तोड़ सकती है, लेकिन वही सच तुम्हें नई ज़िंदगी भी देता है।"अहाना का दिल अब जैसे एक आखिरी जवाब के सामने खड़ा था। अनाथालय की वो खौफनाक रात—अनन्या का मिलना, रायान की चोट, और वो अनजाना मैसेज—“माफ़िया की दुनिया का आखिरी रहस्य तुम्हारे अंदर है” (Part 26)—ने उसे एक ऐसी सच्चाई की ओर खींचा था, जो उसके पूरे वजूद को बदलने वाली थी। मेमोरी चिप (Parts 21-26), पापा की चिट्ठी—“इस सच को दुनिया तक पहुँचाओ” (Parts 9-26), और रवि, विशाल, निहारिका, रुद्र, अर्जुन, विजय,