माफ़िया की नज़र में – Part 26: "अंदर का रहस्य""कभी-कभी सबसे बड़ा रहस्य तुम्हारे अंदर ही छुपा होता है, और उसे जानने की हिम्मत तुम्हें खुद से जंग लड़ने को मजबूर करती है।"अहाना का दिल अब जैसे एक आखिरी सवाल के सामने खड़ा था। पुराने गोदाम की वो खौफनाक रात—मायरा की मौत, रायान की चोट, और वो अनजाना मैसेज—“माफ़िया की दुनिया का आखिरी रहस्य तुम्हारे अंदर है” (Part 25)—ने उसे एक ऐसी राह पर ला खड़ा किया था, जहाँ जवाब सिर्फ़ उसके भीतर ही थे। मेमोरी चिप (Parts 21-25), पापा की चिट्ठी—“इस सच को दुनिया तक पहुँचाओ” (Parts 9-25),