तेरा लाल इश्क - 11

आशना और कृषभ गन लोड किए आगे बढ़ने ही वाले थे की पीछे से आवाज सुन ठिठक गए। अब आगे,,,,"तुम,,तुम कौन,,,?" आशना और कृषभ ने एक साथ पूछा।"जी,,,जिसे,, तू,, म,, ढ,, ढूंढ रही,,, व,,ही" इतना बोल वो आदमी बेहोश हो गया। हा ये वही मिडिया का आदमी था । उसकी हालत इतनी बुरी थी की आशना और कृषभ पहचान ही नहीं पाए और शॉक में उसे तो कभी एक दूसरे को देखने लगे।"कितने दरिंदे पड़े हैं इस इलाके में,,,जल्द से जल्द इनका सफाया करना पड़ेगा" "सही कह रही हो" आशना की बात सुन कृषभ सहमति जताते हुए बोला।"लेकिन उसके लिए इसका जिंदा