अनाथ का दिलअध्याय 1 प्रेम का जन्म भाग 07 Written by H K Bharadwaj___________________________________________________________________________________________(आपसी समझ और नए रिश्ते की शुरुआत) दिल्ली की शाम, कॉलेज की बेंचों पर हल्की धूप के साथ चहचहाहट फैली हुई थी। वादल अपने पेन और नोटबुक के साथ एकांत में बैठा था, कविता लिख रहा था। उसके शब्दों में जीवन की सरलता और भावनाओं की गहराई झलक रही थी।वर्षा पास ही आकर बैठ गई। उसके हाथ में एक छोटी डायरी थी, जिसमें उसने अपने विचार और चित्र बनाए थे।वर्षा: “तुम हमेशा इतनी सहजता से लिखते हो। क्या मैं तुम्हें अपनी डायरी दिखा सकती हूँ?”वादल ने उसकी ओर