*अदाकारा 33* फ़िल्म *हो गए बरबाद*के सेट पर शर्मिला पहुंच गई थी।आज इस फिल्म का पहला सीन आज शूट हो रहा था।फ़िल्म का हीरो रंजन देव था जो निर्माता जयदेव का बेटा था।यह उसकी इंटरड्यूसिंग फ़िल्म थी।इसलिए वो थोडा सा नर्वस लग रहा था।सीन में रंजन रूठी हुई शर्मिला को तरह-तरह से मनाने की कोशिश कर रहा हैं।कभी अपनी उंगली से उसकी पीठ थपथपाते हैं।कभी उनके पैरों मे गिरकर लोटते हैं। वहा एक छोटा सा मज़ेदार रोमांटिक सीन करना था।लेकिन निर्देशक जैसा सीन चाहते थे,वैसा बन नहीं रहा था।रंजन देव के चेहरे पर वो रोमेंटिक ओर मज़ेदार भाव आ नहीं