फिल्म रिव्यु तेहरान इसी वर्ष अगस्त में एक हिंदी मूवी रिलीज हुई है ‘ तेहरान ‘ . फिल्म की कहानी रितेश शाह , आशीष वर्मा और बिंदनी करिया ने लिखी है . इसका निर्माण दिनेश विजन , शोभना यादव और संदीप लेजेल ने किया है जबकि फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है . फिल्म की कहानी किसी वास्तविक घटना पर आधारित नहीं है पर यह 2012 में दिल्ली में