सर हम कहां जा रहे है?? "आरोही ने पूछा"बताता हूं..."इंस्पेक्टर देशमुख ने कहा"कुछ देर बाद इंस्पेक्टर देशमुख ने एक बिल्डिंग के सामने गाडी रोकी ...सर हम कहां आये है??मिस्टर रमेश से मिलने..."इंस्पेक्टर देशमुख ने कहा"पर क्यूं ??तुम चलो मेरे साथ...जी मिस्टर रमेश बताइए क्यूं फ़ोन किया आपने??सर मुझे पता चला कि जिस फ्लैट को मैंने रेंट से दिया था,, उस फ्लैट के मालिक का खून हो चुका है..."मिस्टर रमेश ने कहा “जी हां, आपने सही सुना आदित्य का खून हो चुका है...!!क्या आप आदित्य से कभी मिले???यस सर, आदित्य को मै बहुत अच्छे से जानता हूं, क्यूं कि ये फ्लैट