आका की बात सुनकर ज़ेबा चौंक गयी और बोली, " क्या, क्या कह रहे हो आका वह एक जासूस है और मुझे उसके साथ रिश्ता बनाकर क्या करना है." फिर आका ने कहा, " ज़ेबा आपको उसके साथ जो रिश्ता बनाना है वह बनाइये और उसके मुल्क की खुफ़िया जानकारी उसके पास से नीकालकर हम तक पहुँचाइये. ज़ेबा हमारा मकसद पूरा करने के लीये आप उसकी महबूबा बन जाओ. वह जो कहेगा वह करो उसके साथ हमबीस्तर हो जाओ लेकीन हमारा मकसद पूरा करो. आप चाहो तो उसके साथ उसके घर में जाकर रहो और मीठी मीठी बाते कर के