बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 54

chapter 54,we go to whole summary of the novelशिवाय अमेरिका  का बेस्ट शेफ अपने बच्चों के साथ अमेरिका में कुशल जिंदगी बिता रहा था और साथ में वह किसी को 5 साल से ढूंढ रहा था। लेकिन अचानक उसे अपने भाई की तरफ से कॉल आता है यह कहकर कि उसके बड़े पापा को हार्ट अटैक आ गया जिसकी वजह से वह तुरंत ही अपने बच्चे और अपने असिस्टेंट के साथ इंडिया के लिए निकल जाता है। इंडिया आते ही वह अपने सभी परिवार से मिलता है और अपने बच्चों को परिवार से मिलवाता है जिसकी वजह से सभी के मन में