बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 52

चैप्टर 52रीडर आपको बता दूं कि पिछले चैप्टर में जो नए लोग आए थे वह मेरे नई कहानी के किरदार है जो अपनी कहानी के प्रमोशन के लिए आए थे।अब आगे सब लोग खाना खाकर बातचीत कर रहे थे ठक्कर ब्रदर्स और हर्ष दोनों वहां से जा चुके थे उनके साथ मल्होत्रा और शर्मा बाकी मेहमान भी जा चुके थे। पर अर्णव जी ने इंद्रजीत को और माया को वहां रोक लिया था।शिवाय माया से कुछ बात कर रहा था वह लोग क्या बात कर रहे थे किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था क्योंकि वह लोग सबसे दूर होकर