बड़ी बड़ी घटनाओं को और बड़ी बड़ी कहानियों को और बड़े बड़े जानवरों को अपने में समेटे हुए रहता हैं जंगल।कई अनसुने राज भी होते हैं जंगल में और ना जाने क्या क्या बलाएं रहती हैं जंगल में।ऐसे ही एक शहर था नदी किनारे बसा हुआ खूबसूरत सा शहर।सवेरे होते ही भाग दौड़ में लग जाते थे लोग,बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में तो दुकानदार अपने दुकान खोलने की तैयारी में लग जाते हैं।मंदिरों की घटियां बजने लग जाती हैं और चिड़ियों की चहचहाहट भी शामिल हो जाती हैं इस भाग दौड़ की जिंदगी में।वहीं कुछ दूर पर शहर से