अनुबंध - 9

अनुबंध – एपिसोड 9 – जलन की ज्वाला ऑफिस का कॉन्फ्रेंस रूम हमेशा की तरह ठंडे ए.सी. और हल्की हल्की कॉफी की खुशबू से भरा हुआ था। दीवार पर लगी बड़ी स्क्रीन, टेबल पर सजी फाइलें, लैपटॉप्स और चारों तरफ बैठे कर्मचारी—सब कुछ एक कॉर्पोरेट डिसिप्लिन में ढला हुआ।लेकिन आज इस वातावरण में एक नई हलचल थी।राहुल मेहरा—कंपनी का नया जूनियर असिस्टेंट। अभी हाल ही में ऑफिस ज्वाइन किया था। चेहरा मासूम, आँखों में चमक, और लहजे में वो अपनापन जो जल्दी ही सबको अपना बना ले। उसे अभी तक ये नहीं पता था कि इस कंपनी की डायरेक्टर अनाया