अदाकारा - 29

  • 135

*अदाकारा 29*     शर्मिला सुनील के साथ हुए झगड़े से परेशान थी।वह यहां अपनी बहन के साथ टूटे हुए रिश्ते को सुधारने आई थी।लेकिन सुनील ने उसके साथ किए दुर्व्यवहार से वह दुखी बहुत थी।सुनील ने न सिर्फ़ उसे भला बुरा कहा बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।  वह उन धमकियों से बिल्कुल डरने वालों मे से नहीं थी।हालाँकि उसका ह्रदय जरुर जल रहा था।इस वक़्त उसे किसी के प्यार की। किसी के स्नेह भरे सहारे की बहुत ही ज़रूरत थी।कार चलाते हुए उसकी आँखों से आँसू बहने लगे थे।उसने नटराज स्टूडियो के पास कार किनारे पर खड़ी