*अदाकारा 27*मेतो दीवानी हो गईप्यार तेरे खो गईसुबह के नौ बजने आये थे।ओर तभी शर्मिला के मोबाइल की रिंग बजने लगी।शर्मिला गहरी मीठी नींदमे सो रही थीं।और फ़ोन की घंटी बजने से उसकी मीठी नींद टूट गई।उसने गुस्से से से मोबाइल की तरफ़ देखा। स्क्रीन पर निर्देशक मल्होत्रा का नंबर दिखाई दिया।शर्मिला ने फ़ोन कलेक्ट करते हुए कहा।"मैं ग्यारह बजे तक पहुँच जाऊँगी।""अरे मैडम।अपनी सुबह नौ बजे की बात हुवी थी?आप ग्यारह बजे आवोगी ऐसे कैसे चलेगा?""देखिए सर।मैं ग्यारह बजे से पहले शूटिंग पर कभी नहीं पहुँचूँगी।तो अभी भी ज़्यादा देर नहीं हुई है।अगर आप किसी और एक्ट्रेस को लेना