थ्री बेस्ट फॉरेवर - 36

( __/)( • . •)( >ऐ next ep पढ़ ले। से ही हर पांच मिनट बाद एक एक कर सब अपने स्टॉप पर उतरने लगे।अब बस में सिर्फ आठ स्टूडेंट्स थे। अब आगे,,,,"अगला स्टॉप धनेशी,,रिचा और राहुल मनीष का है अपना अपना बोरिया बिस्तर उठाकर तैयार रहो" स्ट्रॉन्ग ने कहा। ये सुन धनेशी उसे घूरते हुए अपना बैग उतारने लगी बोली "रिचा डार्लिंग चल अपना बैग पकड़ अपना स्टॉप आने वाला है" तभी मस्ती रियू साथ में बोली "तेरी डार्लिंग बस में ही बसने वाली है" "व्हाट,,,?" हैरानी से बोल वो रिचा को देखी जो बेख्याली मेकअप पोत रही थी उसने अपना सिर पीट लिया