थ्री बेस्ट फॉरेवर - 35

( __/)( • . •)( > आओ आओ मेरे यारों और उनकी चुड़ेलो आ गया हु next ep लेकर चलो साथ पढ़ते है। "सर इसके कान में आपकी आवाज नही गई जरा और जोर से चिल्लाओ" धनेशी बोली तो ज्ञानेद्रीय सर उसे इग्नोर कर अपनी जगह आकर बैठ गए।धनेशी और बाकी सब देखते रह गए। अब आगे,,,सभी हैरानी से "ज्ञानेद्रिय सर इसे क्यू  नही उठाए ?" "क्युकी ए अपनी मर्जी की मालकिन है कितना भी गला फाड़ लो या काट लो नही उठेगी" रियु बेपरवाही से बोली।सभी हैरानी हुए मुंह पर हाथ रख "क्या बात कर रही,,,? तो फिर ए कैसे उठेगी?" रियू