*अदाकारा 26* "मैं तो दीवानी हो गई प्यार मे तेरे खो गई।" शर्मिला के मोबाइल की रिंग बजने लगी।उसने स्क्रीन पर नज़र डाली तो वह अनलोन नंबर था।फिरभी फोन कलेक्ट कर के कान से लगाया।हेलो।हु आर यू?” “मैडम।में कॉस्टेबल जयसूर्या।”कुछ सेकेंड लगी शर्मिला को जयसूर्या को पहचान ने मे थोडा सा दिमाग पर जोर देने के बाद उसे वर्सोवा सर्कल के पास बृजेश के साथ आए हुवे अधेड़ उम्र का कांस्टेबल याद आ गया।वो मीठी आवाज में बोली।“हा।हा याद आया।जयसूर्याजी बोलिए।”“हैप्पी बर्थ डे" जयसूर्या एक ही श्वास मे बोल पड़ा।" थैंक्यू।सो मच