Narendra Modi Biography - 10 - (Last Part)

भाग 10 – नरेंद्र मोदी की विरासत और प्रेरणा (2024 और आगे)---प्रस्तावनानरेंद्र दामोदरदास मोदी का जीवन सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है। उनका व्यक्तित्व, कार्यशैली और दृष्टिकोण भारतीय समाज, संस्कृति और राजनीति पर गहरा असर डाल चुका है। जब भी भारत के आधुनिक इतिहास की चर्चा होगी, तो 21वीं सदी में देश को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने वाले नेताओं में नरेंद्र मोदी का नाम सबसे पहले आएगा।उनकी विरासत केवल योजनाओं, भाषणों या चुनावी जीत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आम भारतीय की सोच, आत्मविश्वास और सपनों में बदलाव से जुड़ी है।---1. बालक से विश्वनेता तक – प्रेरणादायी यात्रामोदी