तेरे मेरे दरमियाँ – एपिसोड 16"जब रिश्ते परछाइयों से गुजरते हैं…"---"प्यार की कहानी तब सच्ची होती है,जब उसमें खामोशियाँ, संघर्ष और संदेह भी हो —फिर भी दिल कहे,‘मैं अब भी तेरा हूँ…’"--- सीन 1: संजना की पहली उड़ान – पहला आर्टिकलसुबह-सुबह चाय के साथ आरव अखबार पढ़ रहा था।"तुम्हारा ये सेक्शन देखा?"उसने हँसते हुए संजना से पूछा।"नहीं… क्यों?"उसने अखबार उसकी ओर बढ़ाया।"Page 4 – Creative India — By Sanjana Agarwal"संजना की आँखें खुली रह गईं।वो आर्टिकल जो उसने दिल से लिखा था —“एक खामोशी जो दिल की ज़ुबां बन गई”आज प्रकाशित हो गया था।उसने फौरन रूही को कॉल किया।"तू