तेरे मेरे दरमियाँ - 15

तेरे मेरे दरमियाँ – एपिसोड 15"जब मोहब्बत को वक़्त की कसौटी से गुजरना पड़ा…"---“शादी के बाद की असल कहानी वही होती है,जहाँ प्यार और ज़िम्मेदारियाँ साथ चलते हैं —कभी एक-दूसरे का हाथ थामे,तो कभी सवालों में उलझे।”---️ सीन 1: सुबह की शुरुआत – शादी के बाद पहला दिनसुबह की रौशनी कमरे में हल्के-हल्के दस्तक दे रही थी।आरव की आँखें खुलीं — सामने संजना।कंधे तक बिखरे बाल, सिंदूर की हल्की रेखा,और होठों पर एक मुस्कान।"गुड मॉर्निंग मिसेज़ अग्रवाल…"आरव ने मुस्कुराते हुए कहा।"अब तुम मुझे ये नाम हर सुबह बुलाओगे क्या?""हर सुबह, हर शाम, हर सांस में… क्योंकि अब तुम मेरा