वो जो मेरा था - 16

  • 366
  • 138

"वो जो मेरा था..." एपिसोड – 16---शहर की रात, सड़क पर बिखरी पीली लाइटें, और गाड़ी के अंदर पसरी खामोशी—आरव और काव्या दोनों के लिए यह सफ़र आसान नहीं था। रिया का नाम उनके बीच एक ऐसी दीवार बन चुका था, जिसे पार करना अब मुश्किल लग रहा था।काव्या खिड़की से बाहर देख रही थी। उसके दिल में एक अनजाना डर था। उसे लग रहा था कि कहीं उसकी ज़िंदगी में फिर से वही अँधेरा न उतर आए, जिससे निकलने में उसे सालों लग गए थे।आरव ने उसकी ओर देखा। उसकी आँखों में बेचैनी साफ़ झलक रही थी।आरव (धीमे