माफ़िया की नज़र में – Part 25: "आखिरी फैसले की रात""कभी-कभी सच की जीत सिर्फ़ एक फैसला नहीं, बल्कि एक ऐसी कीमत होती है जो तुम्हें हमेशा के लिए बदल देती है।"अहाना का दिल अब जैसे एक आखिरी जंग के कगार पर था। सुप्रीम कोर्ट की वो खौफनाक दोपहर—विजय का चौंकाने वाला खुलासा, रायान की चोट, और वो अनजानी छाया (Part 24)—ने उसे एक निर्णायक मोड़ पर ला खड़ा किया था। मेमोरी चिप (Parts 21-24), पापा की चिट्ठी—“इस सच को दुनिया तक पहुँचाओ” (Parts 9-24), और रवि, विशाल, निहारिका, रुद्र, और अर्जुन की सच्चाई (Parts 8-24) ने उसे यहाँ