माफ़िया की नज़र में – Part 24: "अंधेरे का असली चेहरा""सच की तलाश में कभी-कभी तुम्हें अपने सबसे करीबी लोगों का सच जानना पड़ता है, और वो सच तुम्हें तोड़ देता है।"अहाना का दिल अब जैसे एक अनजाने तूफ़ान में फँस चुका था। पुराने रेलवे स्टेशन की वो खौफनाक रात—अर्जुन का हमला, माँ सुमन की चोट, और वो अनजाना मैसेज—“माफ़िया का असली सरगना अभी भी ज़िंदा है” (Part 23)—उसे एक नई जंग की ओर खींच रहा था। मेमोरी चिप पुलिस के पास थी, और सुप्रीम कोर्ट का आदेश—“Decree of the Supreme Court of India”—ने रुद्र और उसके नेटवर्क के