गाँव और कुत्ताबहुत समय पहले की बात है। एक छोटे से गाँव में एक भूखा कुत्ता रहता था। वह कई दिनों से इधर-उधर घूम रहा था लेकिन उसे अच्छा खाना नहीं मिला। एक दिन किस्मत से उसे एक कसाई की दुकान के पास एक हड्डी मिल गई।वह हड्डी बड़ी और रसीली थी। कुत्ते ने सोचा –“आज तो मज़ा आ जाएगा। मैं इसे कहीं सुरक्षित जगह ले जाकर शांति से खाऊँगा।”कुत्ता खुशी-खुशी हड्डी को अपने मुँह में दबाकर घर लौटने लगा।--- पुल पर सफरगाँव के बीचों-बीच एक छोटी नदी थी और उस पर लकड़ी का पुल बना हुआ था। कुत्ते को