कभी यादो मे आओ - 11 (अंतिम भाग)

  • 357
  • 132

   ***कभी यादों में आओ ️ ( मुक्ति )***                        ( अंततः मुक्ति )एसीपी का नाम आग्नेय है अगर किसी को भी कन्फ्यूजन है तो जान लिजिए बाकि कहानी के अंदर मैं एसीपी या आग्नेय दोनों इस्तेमाल करने वाली हूं तो कन्फ्यूज ना होना ! और हां!  कमेंट कर देना स्टोरी पर सब । **********एप्सन हॉस्पिटलमुंबईवो एक कमरा था जहां दो बैड लगे हुए थे । एक बैड पर अभिक लेटा था जिसके हाथ पर एक ड्रिप लगी थी और चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क ! दूसरे बैड पर आग्नेय लेटा था।  उसका