नज़र से दिल तक - 6

अगले कुछ दिन अनाया के लिए बेहद व्यस्त रहे। क्लास, lectures और ward duty का मिश्रण ऐसा था कि उसे अपने लिए वक़्त निकालना मुश्किल लग रहा था। लेकिन उसके दिल में एक नई-सी ऊर्जा थी—क्योंकि अब हर duty के बीच उसे ये महसूस होता था कि कहीं-न-कहीं राज भी उसी माहौल में मौजूद है।Unexpected interactionWard duty के तीसरे दिन, group को एक emergency case observe करने का मौका मिला। एक middle-aged आदमी को अचानक breathlessness शुरू हो गई। Senior doctors तेजी से पहुँचे। Students को पीछे हटने का इशारा मिला, लेकिन राज और बाकी seniors ने तुरंत file संभाली