कैंपस की भीड़-भाड़ के बीच उस दिन का माहौल कुछ और ही था। मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को पहली बार हॉस्पिटल ब्लॉक में एक live surgery demo दिखाया जाने वाला था। सबके चेहरे पर उत्सुकता और हल्की-सी nervousness थी।अनाया अपनी batch के साथ OT गैलरी में पहुँची। सामने बड़ी-सी glass window थी, जिसके उस पार डॉक्टर एक जटिल सर्जरी की तैयारी कर रहे थे। Students को procedure observe करना था और बाद में report बनानी थी।अनाया का दिल तेज़ धड़क रहा था। किताबों में anatomy पढ़ना अलग था, मगर अब सच में किसी patient को देखना — ये उसके लिए