Love's Ashes - 1

  • 606
  • 1
  • 144

अध्याय 1:पहली मुलाक़ात सुबह की ठंडी हवा, कॉलेज कैंपस की हलचल और पेड़ों पर बैठे परिंदों की चहचहाहट—सब मिलकर उस दिन को जैसे खास बना रहे थे। प्रेम हमेशा की तरह अपनी किताबें थामे, थोड़ा संकोच और थोड़ा आत्मविश्वास लिए कक्षा की ओर बढ़ रहा था। वह एक साधारण परिवार से था, जो छोटे शहर से निकलकर बड़े सपनों को पूरा करने आया था। उसका चेहरा भले ही सीधा-सादा था, लेकिन आँखों में चमक थी—कुछ कर दिखाने की।         बड़ी-बड़ी इमारतों और हरे-भरे लॉन के बीच चलते-चलते अचानक उसकी नज़र एक लड़की पर पड़ी। वो लड़की बाकी सबसे अलग लग