अदाकारा 23* "अगर तुम उर्मिला से शादी करना चाहते हो, तो तुम्हें हमारे साथ घर-जवाई बनकर रहना होगा।क्या यह मंजूर है?"मुनमुन सुनील के चेहरे को घूर के देखते हुए कहा।जवाब में सुनील शांत शब्दों में बोला।"नहीं बिल्कुल नहीं...."इसके पहले कि वह आगे कुछ कह पाता, मुनमुन ऊँची आवाज़ में बोल पड़ी।"तो यह शादी नहीं होगी। तुम...."इस बार सुनील ने मुनमुन को हाथ इशारे से बोलने से बीच में ही रोक दिया।और उसने उत्तम से पूछा।"पापा।मुझे पता है कि आपकी भी मम्मी से लव मैरेज ही हुआ था।लेकिन में आपसे पूछता हूं अगर आपकी सास ने आपके सामने ऐसी शर्त रखी