अदाकारा - 22

*अदाकारा 22*       "उर्मि।अगर तुम यहाँ घर पर ही थी तो वो कौन थी जिसे मैंने अभी रिक्शे में जाते देखा?"स्क्वायर गार्डन की लिफ्ट में चढ़ते ही सुनील ने उर्मिला से पूछा।"वो मेरी जुड़वाँ बहन थी।"जवाब में उर्मिला ने सुनील को अपने मोबाइल पर शर्मिला के साथ ली गई एक सेल्फी दिखाई।"देखो है ना हम दोनों बिलकुल एक जैसी।"सुनील शर्मिला को देखकर चौंक गया जो बिल्कुल उर्मिला जैसी ही दिखती थी।उसे यकीन नहीं हो रहा था कि दो अलग-अलग लोगों में इतनी समानताएँ हो सकती हैं।उसे अब भी शक था कि उर्मिला ने ये डबल-रोल फोटो किसी ऐप की