जगमोहन शर्मा (अविस्मरणीय)

(173)
  • 1.9k
  • 1
  • 468

जगमोहन शर्मा ( अविस्मरणीय)कोई व्यक्ति विशेष किसी व्यक्ति विशेष के लिए अच्छा भी हो सकता है और खराब भी लेकिन एक व्यक्ति बहुसंख्यक व्यक्तियों के लिए अच्छा हो या बुरा हो तब विषय विचारणीय हो जाता है! व्यक्ति विशेष के सदतगुण या दुर्गुण से कोई पूरा समाज नहीं खराब या अच्छा नहीं हो जाता क्योंकि प्रत्येक समाज अच्छे बुरे लोगो का समूह होता है!अंततः व्यक्ति पहचाना जाता है अपने आचरण से, व्यवहार से अपने वचन कर्तव्य निर्वहन से अपने अतीत पथ पग से जो वर्तमान मे उसकी पहचान के साथ साथ उसकी सम्पूर्ण जीवन शैली एवं पूंजी होती है! जीवन मे ऐसे