️ एपिसोड 10: "परछाइयों से उजाले की ओर – दिलों की अनकही दास्तां"⏳ नए सवेरे की पहली किरणवह सुबह हवेली में एक अलग सी शांति लिए आई थी। पर पिछले रात का रहस्यमय अनुभव हर एक के मन में गूंज रहा था। विवान, अनाया, रूहानी, काव्या और आर्यन अब एक नए अध्याय की शुरुआत के लिए तैयार थे। लेकिन उस दस्तावेज़ ने उनकी दुनिया में एक तहलका मचा दिया था।अनाया ने धीरे से कहा, “विवान… क्या हम सही कर रहे हैं? कभी-कभी सच से ज्यादा खतरनाक कुछ नहीं होता।”विवान ने उसकी आँखों में अपनी नज़रें डाली और मुस्कुराते हुए कहा,