अदाकारा 21* मुनमुन में एक ही रात में आए इतने बड़े बदलाव से उत्तम मन ही मन बहुत खुश था। उसने मन ही मन सोचा कि चलो मुनमुन को अपनी बेटी की भलाई किसमें है ये बात आखिर समझ आ ही गई।देर आए दुरुस्त आए नाश्ता करने के बाद उर्मिला ने सुनील को फ़ोन मिलाया।"गुड मॉर्निंग सुनील।खुशखबरी सुनो।""क्या तुम्हारे मम्मी-पापा मान गए?""ये मैं पूरी तरह से नहीं कह सकती।लेकिन जितनी जल्दी हो सके यहां आ जावो। मम्मी-पापा तुमसे मिलना और तुम्हें जानना चाहते हैं।""अच्छा?तो क्या तुमने घर पर हमारे बारे में बात की?""हाँ।मम्मी तो रात तक मना ही करती थी।