सिंह और शिकारी

  • 1.1k
  • 327

जंगल का दृश्यएक घना जंगल था जहाँ कई तरह के जानवर रहते थे। उस जंगल का राजा था – एक विशाल और शक्तिशाली सिंह (शेर)। उसकी दहाड़ से पूरा जंगल गूँज उठता। सभी जानवर उससे डरते और उसकी इज़्ज़त भी करते।लेकिन जंगल के बाहर एक गाँव था, जहाँ कुछ लोग शिकार करके अपनी ज़िंदगी गुज़ारते थे। उनमें से एक था चालाक लेकिन निर्दयी शिकारी। वह हमेशा किसी बड़े शिकार की तलाश में रहता।शिकारी का जालएक दिन शिकारी ने तय किया कि वह जंगल का राजा यानी सिंह को ही पकड़ लेगा।उसने लोहे का एक मजबूत जाल बनाया और जंगल के