मेरी वो गलती

  • 540
  • 165

---मेरी एक गलती️ लेखक – Vijay Sharma Erry---प्रस्तावनाकभी-कभी ज़िंदगी एक पल में हमें ऐसी सीख दे जाती है, जिसे हम सारी उम्र नहीं भूल पाते। यह कहानी मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी भूल की है। एक ऐसी गलती, जिसने मुझे मेरी सबसे सच्ची दोस्त और शायद मेरा पहला प्यार भी खो दिया। उसका नाम था—निकिता।---कॉलेज का पहला दिनकॉलेज का पहला दिन मेरे लिए सपनों की तरह था। बड़ा कैंपस, सजे-धजे क्लासरूम, और हर तरफ़ नए चेहरे। मैं थोड़ा घबराया हुआ था। तभी पीछे से एक आवाज़ आई –“हाय… क्या तुम भी नए हो?”मैंने पलटकर देखा। एक लड़की थी, नीली सलवार-कमीज़